
- खेत में गए थे के लोग
- झोपड़ी में ली शरण
- बिजली गिरने से मौके पर मौत
Bihar: बिहार के छपरा जिले के नजदीक विशुनपुरा में सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, साथ ही उसकी चपेट में आए 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, कुछ लोग दियारा इलाके में खेत में गए थे, अचानक आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. लोग खुद को बचाने के लिए पास की एक झोपड़ी में चले गए. तभी बगल में आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में सभी लोग आ गए. मौके पर ही कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि जख्मी लोगों को फौरन छपरा के सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया.

इसी के साथ बिहार में वज्रपात से 12 लोगों की मौत की खबर है. सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत सारण ज़िले के विशुनपुरा गांव में हुई. इसके अलावा जमुई में 02 और भोजपुर में 01 व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि के रूप में देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने वज्रपात से झुलसे लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं.

देश के कई इलाकों की तरह बिहार में भी कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कहीं-कहीं से तेज आंधी की भी खबरें हैं. इस बीच गेहूं की फसल तैयार है और किसान उसकी कटाई भी कर चुके हैं लेकिन बारिश के कारण मड़ाई के काम में बड़ी बाधा आ रही है.