Delhi: दिल्ली में खोली जाएंगी ये दुकानें, केजरीवाल का ऐलान

Delhi: दिल्ली में खोली जाएंगी ये दुकानें, केजरीवाल का ऐलान

These shops will be opened in Delhi

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भी दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन इस दौरान मार्केट या मॉल नहीं खोले जाएंगे. साथ ही ये भी कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी. केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने का फैसला किया है. हम केंद्र सरकार के उस आदेश को दिल्ली में भी लागू कर रहे हैं. जो जरूरी सेवाओं की दुकानें थीं, मसलन दवाई की दुकान, किराने की दुकान, फल सब्जी की दुकान वगैरह वो ऐसे ही चलती रहेंगी.

गृह मंत्रालय का आदेश

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सिर्फ उन दुकानों को खोलने की इजाजत है जहां सामान मिलते हैं. सेवा मुहैया कराने वाली दुकानें जैसे सैलून, पार्लर और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल, ब्रांड और मल्टी ब्रांड की दुकानें भी नहीं खुलेंगी. लेकिन जो दुकानें खुलेंगी उनमें मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करना होगा.

सिर्फ रिहायशी इलाकों में जो दुकानें हैं, स्टैंड अलोन जो दुकाने हैं, गली मोहल्लों की जो दुकानें हैं, उनको खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है. उन्होंने कहा कि कोई मार्केट नहीं खुलेगा. कोई मार्केट कॉन्प्लेक्स नहीं खुलेगा. कोई शॉपिंग कॉन्प्लेक्स या मॉल नहीं खुलेगा. कंटेनमेंट एरिया में कुछ नहीं खुलेगा. वहां लॉकडाउन 3 मई तक सख्ती से लागू रहेगा.

3 मई तक प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडॉन का ऐलान किया है. उसके बाद केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद आगे का रास्ता तय करेंगे. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से अच्छे नतीजे आ रहे हैं. एक-एक मरीज के ऊपर मैं खुद नजर रख रहा हूं. एक मरीज की हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही थी. उनको प्लाज्मा दिया गया और उनकी तबीयत में काफी सुधार है. प्लाज्मा थेरेपी में विश्वास बढ़ा है. मैं उम्मीद करता हूं वह पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जाएंगे, अभी ICU में हैं.

मुख्यमंत्री ने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों के मन मे जज़्बा है कि कैसे दूसरे की जान बचा सकते हैं. कल को हो सकता है कि मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू के काम आए और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान के काम आ जाए. भगवान ने तो फर्क नहीं किया. हम लोगों ने आपस में दीवारें क्यों पैदा की हैं. हमें ये सबक लेना चाहिए कि अगर आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति दुर्भावना आए तो सोच लीजिएगा हो सकता है कि उसका प्लाज्मा कल को आपके काम आए और आपकी जिंदगी बचाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *