
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का पालन करते रहे और उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपने फेन फॉलोअर्स को लॉकडाउन का पालन करते रहे और सबको अपील करते रहे कि देश के साथ इस विपदा की घड़ी में हम भी खड़े है. इसका प्रमाण अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपडेट करते रहते है.
पवन सिंह सुल्तान अपने कार से बैंक जाते वक्त उनके कार समेत अरेस्ट कर लिया गया. जब अरेस्ट किया गया तो अभिनेता पवन सिंह सुल्तान अपने अरेस्टिंग के बारे में पूछा तो कोई जबाब नहीं दिया गया, ट्रैफिक पुलिस की तरफ़ से कहा गया कि आप थाने चले, वहीं बात करना और एक पुलिसकर्मी पवन के कार में बैठा दिया गया और पुलिस स्टेशन तक ले गए.

अभिनेता पवन सिंह सुल्तान को थाने में बैठा दिया गया. काफ़ी टाइम बाद उनको बताया गया की आपकी कार ओवरस्पीड के कारण रोक गया था और आपने लॉकडाउन का पालन नहीं किया. जिसके कारण पुलिस ने कार्यवाही की गई, पवन सिंह सुल्तान काफ़ी इंतजार किए फिर काफ़ी देर बाद अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने थाना प्रभारी शान्तनु से मिले तो उनको घटना की जानकारी दी गई की मै बैंक जा रहा था तभी अरेस्ट कर लिया गया और पूछे जाने पर आपके आने का इन्तजार करवाया गया, बात सुनने के बाद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो पवन सिंह सुल्तान निर्दोष पाए गाए अविनेता पवन सिंह सुल्तान 1 नं. एयरपोर्ट रोड़ पेट्रोल पम्प के पास में अरेस्ट किया गया, सारी जानकारी सही निकलने के बाद थाने में वकील बुला कर उचित कार्यवाई करके छोड़ दिया गया.
अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने मीडिया को बताया की लॉकडाउन के बाद कोर्ट जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके. आप बीती घटना की जानकारी देंगे क्यों की जो थाना प्रभारी थे एक अच्छे और ओनेस्ट थे. जिसके कारण बेक़सूर को ज्यादा देर तक परेशान होना नहीं पड़ा और एक फ़िल्म स्टार के तरह थाना प्रभारी उनको बेल दे कर और अच्छे व्यवहार के साथ उन्हें छोड़ किया गया. जिसके ख़ुशी के कारण पवन सिंघ सुल्तान दोनों press conference के ज़रिए ऐसे police officers को दिल से धन्यवाद करते है और साथ ही साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर भी बात करेंगे. इस कोरोना बीमारी से हमे प्रशासन के साथ खड़ा होना है और सरकार कें निर्देशों का पालन करना चाहिए.