
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कैहर मचाया हुआ है. इसके कारण कई देशों की अर्थव्यस्था को भारी नुकसान और लोखों नौकरियां खतरे में हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक लाख करोड़ रूपए के वेतन सुरक्षा पैकेज की घोषणा करने, एक लाख करोड़ रूपए का ऋण गारंटी कोष बनाने और इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए पीएम मोदी से आग्रह किया है.
Corona virus: तीन घंटे तक सड़क पर घूमते रहे कोरोना के 70 मरीज
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि सरकार समय रहते हुए ये कदम उठाती है तो एमएसएमई क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. जो देश में 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देता है. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के चलते एमएसएमई क्षेत्र को रोजाना 30 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. और इस क्षेत्र में काम कर लोगों के रोजगार जाने का खतरा बन रहा है. क्योंकि इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को वेतन देने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
अब सिगरेट में मिलने वाले निकोटीन से होगा कोरोना का इलाज – रिसर्च
उन्होंने यह भी मांग की कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से उठाए गए कदमों का असर दिखना चाहिए और वाणिज्यिक बैंकों से एमएसएमई को कर्ज मिलना सुनिश्चित हो. इस क्षेत्र की सहूलियत के लिए संबंधित मंत्रालय में एक हेल्पलाइन स्थापित की जाए.
सोनिया ने आग्रह किया कि एमएसएमई द्वारा लिए गए कर्ज पर ब्याज के भुगतान को 3 महीने के लिए टाला जाए तथा सरकार इस क्षेत्र से जुड़े कर को माफ करने अथवा कम करने पर विचार करे उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को जिन वजहों से ऋण मिलने में अवरूद्ध पैदा हो रहा है, उन्हें दूर किया जाए.