Social Media Challengs: Me@20 चैलेंज ने मचाई धूम, लोग शेयर कर रहे बीस साल की उम्र की फोटो

Social Media Challengs: Me@20 चैलेंज ने मचाई धूम, लोग शेयर कर रहे बीस साल की उम्र की फोटो

social media challengs: Me@20 चैलेंज ने मचाई धूम, लोग शेयर कर रहे बीस साल की उम्र की फोटो
social media challengs: Me@20 चैलेंज ने मचाई धूम, लोग शेयर कर रहे बीस साल की उम्र की फोटो

Social Media Challengs, सत्यकेतन समाचार : सोशल मीडिया में शनिवार को #MeAt20 ने धूम मचा दी। हैशटैग देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा और कई नामी सेलिब्रिटीज इस ऑनलाइन चैलेंज का हिस्सा बनते गए। वीरेंद्र सहवाग से लेकर गायिका मालिनी अवस्थी तक खुद को इससे दूर नहीं रख सके।

सवाल उठता है कि #MeAt20 चैलेंज है क्या? जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि आपको इस हैशटैग के साथ अपनी तब की एक फोटो टि्वटर पर पोस्ट करनी है, जब आप 20 साल के रहे हों। इसे पोस्ट करने के बाद लोग आपके हेयरस्टाइल और लुक पर कमेंट करेंगे, तो इसके लिए भी तैयार रहें।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/young-man-commits-suicide-if-he-does-not-like-tik-tok/

ऐसा शुरू हुआ ऑनलाइन चैलेंज

13 अप्रैल को @202natt नामक टि्वटर अकाउंट से किसी महिला ने यूं ही अपने साथियों को ट्वीट कर पूछा कि आप 20 साल की उम्र में कैसे दिखते थे? जिसका उन्होंने जवाब दिया और इस तरह सोशल मीडिया पर इस चैलेंज का जन्म हुआ। इस चैलेंज की खासियत यह है कि इसमें आपको किसी को नोमिनेट नहीं करना है। जिसका मन करे, अपना पुराना फोटो पोस्ट करे और लॉकडाउन में खाली वक्त का आनंद उठाए।

सेलिब्रिटीज ने साझा की जवानी की फोटो

वीरेंद्र सहवाग, कवि कुमार विश्वास, गायिका मालिनी अवस्थी, कांग्रेस नेता रागिनी नायक, अभिनेत्री स्वरूप रावल, अली फजल, टिस्का चोपड़ा, भाजपा नेता कपिल मिश्रा, तेजस्वी सूर्या आदि ने अपनी पुरानी फोटो साझा कीं।

पहले पायदान पर

#MeAt20 टॉप सोशल मीडिया ट्रेंड्स में सुबह 10 बजे से ट्रेंड करना शुरू हुआ और देर शाम तक टॉप-10 ट्रेंड्स में पहले पायदान पर जगह बना ली। इस हैशटैग से 82 हजार से अधिक ट्वीट किए गए।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/maharashtra-a-case-of-delhi-markaz-came-to-the-fore-1300-devotees-were-present-at-the-venue-of-satsang-till-now/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/fight-with-corona-sant-nirankari-mission-gave-five-crore-in-pm-cares-fund/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *