Jammu and Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

Jammu and Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

2 terrorists killed by security forces in Shopian encounter

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों मार गिराया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शोपियां के कीगाम इलाके में तड़के संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया। सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

2 terrorists killed by security forces in Shopian encounter

पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में गोलाबारी तेज की

वहीं पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में गोलाबारी तेज कर दी। इस दौरान अग्रिम चौकियों पर गोले बरसाए। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पिछले 12 दिनों से मोर्टार और छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा से सटे असैन्य इलाकों को निशाना बना रही है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि गुरुवार करीब नौ बज कर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दाग कर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन किया।

2 terrorists killed by security forces in Shopian encounter

भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि भारतीय थल सेना ने इन सभी सेक्टरों में पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना के नौशेरा, कस्बा और किरनी सेक्टरों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है। राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप गांवों में रह रहे निवासी तब से खौफ के साए में रह रहे हैं, जब बीते सप्ताह पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में तीन व्यक्ति मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *