
कोरोना वायरस संकट के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने गए हैं। निखिल ने कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से शादी की है। बंगलूरू में स्थित कुमारस्वामी के आवास पर कल से ही शादी की रस्में शुरू हो गई थीं।
निखिल और रेवती की शादी में केवल निकट पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे और शादी काफी सादगी से हुई। दोनों परिवारों ने रामनगर के जनपडा लोक के पास एक भव्य शादी समारोह करने का फैसला किया था और उसकी तैयारियां जोरों से चल रही थीं। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इसे टालना पड़ा।
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
पहले निखिल की शादी रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर करने की योजना बनाई गई थी जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और शुभचिंतकों को शामिल होना था। उसके बाद बंगलूरू में भव्य रिसेप्शन आयोजित होना था। निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/from-first-meeting-to-early-sleep-maxwells-fiance-revealed-many-secrets/