कोरोना वायरस के चलते साधुवाली बॉर्डर पर दो दिन से भूखे लोगों को लंगर वितरण किया

कोरोना वायरस के चलते साधुवाली बॉर्डर पर दो दिन से भूखे लोगों को लंगर वितरण किया

Due to Corona virus, distributed anchor to the hungry people for two days at the Sadhuwali border

कर्मपाल सिंह/पूजा कुमारी, सत्यकेतन समाचार। संस्थायों और प्रशासन के बीच मतभेद के कारण संस्थायों द्वारा शहर में लंगर वितरण बंद था. लेकिन गुरद्वारा साहिब की अपनी धार्मिक मर्यादा के कारण गुरद्वारा साहिब ने लंगर चालू रखा. इस बीच जानकारी मिली की जोधपुर से एक बस साधुवाली बॉर्डर पर आई है. बस में एक दिन से ही भूखे प्यासे थे.

शहर की संस्थायों और प्रशासन के बीच चलते मतभेद को एक ओर रखते हुए गुरद्वारा साहिब के सेवादार और सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन के वीर कुलविंदर सिंह राजू, गुरप्रीत सिंह सिधू व लवप्रीत सिंह बराड़ को साथ लेकर बार्डर पर उपस्थिल लोगों को लंगर परोसा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *