
दिल्ली, सत्यकेतन समाचार | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर खतरे से जूझ रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार मुस्तैद नजर आ रही है. दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 3 होटलों को क्वारनटीन सेंटर बनाया जाए.
दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने यह फैसला किया है. प्रशासन का आदेश है कि इन होटलों को आइसोलेशन वार्ड की तरह विकसित कर दिया जाए, साथ ही ये पूरी तरह से ऑपरेशनल मोड में हों. क्वारनटीन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं होटल तैयार करें.
द्वारका सेक्टर 10 स्थित वेलकम होटल, द्वारका के सेक्टर 21 स्थित विवांता और पिकाडिली होटल को क्वारनटीन सेंटर, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर कॉम्प्लेक्स, बनाने का निर्णय लिया गया है. ये क्वारनटीन सेंटर पेड होंगे. इसके लिए लोगों को चार्ज देना होगा.
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
क्वारनटीन सेंटर में होंगी ये सुविधाएं
इस होटल में क्वारनटीन रहने के लिए 3100 रुपये प्रतिदिन देने होंगे, जिसमें टैक्स भी लगेगा. ये होटल 3 बार खाना उपलब्ध कराएंगे. ब्रेकफॉस्ट, लंच और डिनर इसी पैकेज में होगा. होटल में रहने वाले व्यक्ति को 2 बोतल मिनिरल वॉटर दिया जाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
चाय, कॉफी की सुविधा भी इसमें शामिल है. वाई-फाई के साथ टीवी की सुविधा भी दी जाएगी. क्वारनटीन सेंटर बने होटल में हर दिन रहने वाले व्यक्ति के नाम से ही बिल पे करना होगा. क्वारनटीन सेंटर में रह रहे गेस्ट को लॉन्ड्री की सुविधा भी दी जाएगी. मील गेस्ट के रूम में ही पहुंचाया जाएगा.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/this-institution-is-giving-food-to-daily-wage-laborers-and-the-needy-in-lockdown/