कोरोना: रींछेड़ में 600 राशन पैकेट का वितरण

कोरोना: रींछेड़ में 600 राशन पैकेट का वितरण

Corona: Distribution of 600 ration packets in the backyard

कर्मपाल सिंह/पूजा कुमारी, सत्यकेतन समाचार। देश और दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जुझ रहा है. वहीं इस कड़ी में राजस्थान के रींछेड़ में गरीब व असहाय लोगों के लिए शैतान सिंह नाथावत (थाना अधिकारी, केलवाड़ा) के विशेष प्रेरणा से राशन के 600 पैकेट तैयार कर लोगों को वितरित किए. सुखलाल, राजेश, सुशील कच्छारा (राजेश गोल्ड, मालाड) और दिनेश, राकेश, निलेशजी कोठारी (ऑरेंज मिक्सर मुलुंड)  इन दोनों परिवारों के सहयोग से रींछेड गांव के जरूरतमंद परिवारों को लगातार राशन वितरित किया जा रहा है.

देश हित के लिए हर समय  रींछेड़ गांव के सरपंच केसर सिंह खरवड़, तेरापंथी सभा अध्यक्ष इन्दरमल कच्छारा, वार्ड पंच प्रकाश कच्छारा, दिनेश सेन, भेरुभाई कोठारी, देविलाल सेवक, धूलजी मेघवाल, आदि लगातार सेवा में कार्य कर रहें हैं. रींछेड़ जैन मित्र मंडल, मुम्बई के अध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी एवं महामंत्री मनोज सिंघवी ने सभी रींछेड़ वासियों को इस राहत कार्य कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *