Coronavirus Deaths: देशभर में अब तक 9,352 संक्रमित, एक दिन में 35 लोगों की मौत

Coronavirus Deaths
Coronavirus Deaths

सत्यकेतन समाचार: [ Coronavirus Deaths ] देश में कोरोना वायरस का प्रसार थमता नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। देश में एक दिन में 796 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,152 पर पहुंच गई है। पिछले दिन की तुलना में यह संख्या कुछ कम जरूर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 979 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली-महाराष्ट्र में बिगड़े हालात

राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में अचानक से उछाल आया है। राज्‍य से प्रात्‍त आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 356 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 325 का संबंध तब्लीगी जमात से है यानी 90 फीसद से अधिक। दिल्‍ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,510 हो गई है, जिनमें 1,071 जमाती हैं। दिल्ली और देश के कुछ अन्य स्थानों में कोरोना के अधिकांश नए मामलों का संबंध तब्लीगी जमात से ही निकल रहा है। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी 352 नए केस मिले हैं और कुल 2,334 संक्रमित हो गए हैं। अकेले मुंबई में ही 150 नए मामले सामने आए हैं। इन दो राज्यों में ही देश के करीब 40 फीसद संक्रमित हो गए हैं।

Coronavirus Deaths
Coronavirus Deaths

आंकड़ों में इसलिए दिख रहा अंतर

राज्य सरकारों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलने वाले आंकड़ों में अंतर पर अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार को राज्यों से आंकड़े मिलने में देरी होती है, इसके अलावा आंकड़ों को संकलित करने में भी समय लगता है, जिसके चलते आंकड़ों में यह अंतर देखने को मिलता है। राज्यों से मिली सूचनाओं के आधार पर सोमवार को 1279 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 10,455 पर पहुंच गया है। सोमवार को महाराष्ट्र में 12, मध्य प्रदेश में पांच, दिल्ली में चार, गुजरात और उत्तर प्रदेश में दो-दो और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

तमिलनाडु में भी जमाती बने मुसीबत

तमिलनाडु में 98 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 91 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1173 हो गई है। कर्नाटक में 15 नए केस मिले हैं और 247 संक्रमित हो गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 19 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अभी तक राज्य में 439 संक्रमित मामले मिले हैं। तेलंगाना में भी 28 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 531 हो गया है। केरल में भी तीन नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 378 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से केरल में नए मामलों में कमी आई है, जो एक अच्छा संकेत है।

उत्तर प्रदेश में आंकड़ा साढ़े पांच सौ के पार

उत्तर प्रदेश में 135 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 84 जमाती हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 623 हो गई है। राजस्थान में भी 93 नए केस सामने आए हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 897 पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में भी 25 नए केस मिले हैं और संक्रमित 470 हो गए हैं। इनमें से कई मरीज भी ठीक भी हुए हैं। नगालैंड में पहला केस सामने आया है। जबकि, असम में भी एक नया मामला सामने आया है और वहां संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है।

मध्य प्रदेश में छह सौ से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश में 72 नए मामले मिले हैं, जिनमें पांच जमाती हैं और संक्रमितों की संख्या 652 हो गई है। पंजाब में नौ नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है। एक नए मामले के साथ ओडिशा में भी अभी तक 55 संक्रमित पाए गए हैं। गुजरात में 56 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 572 पर पहुंच गया है।

किस राज्य में कितने संक्रमित

महाराष्ट्र -2,334

दिल्ली – 1,510

तमिलनाडु – 1,173

राजस्थान – 897

मध्य प्रदेश – 652

उत्तर प्रदेश – 623

गुजरात – 572

तेलंगाना – 531

आंध्र प्रदेश – 439

केरल – 378

जम्मू-कश्मीर – 270

कर्नाटक – 247

हरियाणा – 182

पंजाब – 180

बंगाल – 137

बिहार – 65

ओडिशा – 55

उत्तराखंड – 35

हिमाचल प्रदेश – 33

छत्तीसगढ़ – 31

असम – 30

चंडीगढ़ – 21

झारखंड – 19

लद्दाख – 15

अंडमान-निकोबार -11

पुडुचेरी – 8

गोवा – 7

मणिपुर – 2

त्रिपुरा – 2

मिजोरम – 1

नगालैंड – 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *