Entertainment: कोरोना वायरस के कारण पूरा भारत लॉकडाउन है. इस बीच कोरोना के बाद लॉकडाउन पर भी भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. यह भोजपुरी गाना तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यह गाना सिंगिंग शो ‘बिग गंगा भक्ति सम्राट’ के विजेता रह चुके गोलू राजा ने गाया है. लोक गीत के लिए मशहूर गोलू राजा का लॉकडाउन पर बना यह गाना वायरल हो रहा है.
इस गाने के बोल हैं… ‘कइसे मिलल जाई लॉकडाउन में’ (Kaise Milal Jai Lockdown Mein). इस गाने में गोलू राजा ने लॉकडाउन के बीच दो प्रेम करने वालों के दर्द को बयां किया है. इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर कई भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाने बन चुके हैं.
इस गाने को भी गोलू राजा ने अपने खांटी भोजपुरी अंदाज में गाया है. ‘बिहाने बिहाने’ और ‘नहले पे दहला’ में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हो चुके गोलू राजा को भोजपुरी माटी की गायकी के लिए जाना जाता है.
अक्सर धोती-कुर्ते में नजर आने वाले गोलू राजा बिग गंगा चैनल पर आने वाले ‘भक्ति सम्राट’ शो के विजेता रह चुके हैं. उनके कई गाने हिट रहे हैं, जिसमें ‘ओठवा के ललिया’, ‘नाक के नथुनिया’ भी शामिल है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modi-will-address-the-country-at-10-am-tomorrow-can-announce-increase-in-lockdown/