नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट में समय धीरपुर गांव और गांधी विहार क्षेत्र में एक अनूठा राहत भरा कार्य देखने को मिला है। जो परिवार अत्यंत गरीब है और जिस परिवार में 2 या 3 साल के छोटे बच्चें है, उन्हें मुफ्त में दूध देकर बच्चे का भरण-पोषण किया जा रहा है। दूध उनके घर तक पहुंचाया जाता है। ऐसे लगभग 100 गरीब परिवारों को रोज़ ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जिसके पूरे खर्च का वित्त-पोषण (फंडिंग) का काम आईसीआईएसए में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी एवं अन्य कुछ अच्छे व्यक्तित्व योगेश, दीपक आदि कर रहे है। इसका पूरा प्रबंधन मुकेश कुमार और उनकी पूरी टीम कर रही है जिसमे कुलदीप सिंह, प्रमोद (बंटी), मुकेश सिंह, संजय चौरसिया, रोहित राजपूत, चेतन गौतम, साहिब हुसैन आदि प्रमुख है।
कोरोना से खुद की सुरक्षा और दूसरे हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए इस काम को अंजाम दिया जाता है। इस मुश्किल की घड़ी लोगों की सेवा कर रहें हैं.