Kannan Gopinath: फिर से मिला IAS ज्वॉइन करने का ऑफर ठुकराया

Kannan Gopinath: फिर से मिला IAS ज्वॉइन करने का ऑफर ठुकराया

Kannan Gopinath: फिर से मिला IAS ज्वॉइन करने का ऑफर ठुकराया
Kannan Gopinath: फिर से मिला IAS ज्वॉइन करने का ऑफर ठुकराया

Kannan Gopinath, सत्यकेतन समाचार : पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आईएएस के पद से इस्तीफा देने वाले कन्नन गोपीनाथ को फिर से नौकरी ज्वॉइन करने का प्रस्ताव मिला है। लेकिन उन्होंने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

कन्नन गोपीनाथ ने इस घटनाक्रम की ट्वीट करके जानकारी दी है। कन्नन गोपीनाथ ने सरकार की तरफ से मिले पत्र को साझा करते हुए बताया, ‘सरकार की तरफ से एक पत्र मिला है। मुझे फिर से आईएएस के रूप में ज्वॉइन करने को कहा गया है, लेकिन मैं कोरोना वायरस की इस महामारी के खिलाफ इस जंग में तन, मन, धन से अपनी सेवाएं दूंगा। मेरा यह काम एक स्वतंत्र और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर होगा, किसी आईएएस अधिकारी के रूप में नहीं।’

http://l1e.d8f.myftpupload.com/asaduddin-owaisi-to-discredit-the-tablighi-jamaat-not-the-drug-of-corona/

कन्नन गोपीनाथ ने फिर नौकरी ज्वॉइन करने के प्रस्ताव पर सरकार को दिए जवाब के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे इस्तीफे को करीब आठ महीने हो गए हैं। सरकार को अधिकारियों और लोगों का सिर्फ उत्पीड़न करना आता है। मुझे पता है कि वे मुझे और परेशान करना चाहते हैं। मगर फिर भी मैं इस संकट के समय में सरकार के लिए स्वयंसेवक के तौर पर दादर एवं नगर हवेली और दमन दीव में अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव देता हूं, लेकिन आईएएस के तौर पर दोबारा नौकरी ज्वॉइन नहीं करूंगा।’

सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आपका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है, और जब तक सरकार उसे स्वीकार नहीं कर लेती तब तक आप पद मुक्त नहीं समझे जा सकते हैं।

वहीं इसके जवाब में कन्नन गोपीनाथ ने कहा है कि पिछले सात महीने से सरकार मुझे वेतन भी नहीं दे रही है। इसलिए मैं खुद को पदमुक्त समझता हूं और आईएएस की नौकरी का प्रस्ताव अस्वीकार करता हूं।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-why-are-the-next-two-weeks-important-for-india/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/gujarat-lockdown-update-thousands-of-migrant-laborers-on-the-streets-in-surat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *