नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। जिला कासगंज के तहसील पटियाली ग्राम पंचायत हिम्मत नगर बाझेरा के गाँव जीजोल से नागला ख़ुरद को जाने वालीं सड़क जो कि वोटिंग स्थान को भी जोड़ती हें जहा वोटिंग के समय लोग इसी रास्ते से होकर जाते हें जब कि इस गाँव में एक हज़ार वोटर इस समय मौजूद हैं जिनको बस वोटिंग के समय ही याद किया जाता है. लेकिन समस्या ये आती है कि क्या इसी सड़क से आना जाना करेंगे जिसमें डेली कोई ना कोई वाहन फंसते हैं और इस सड़क की वजह से आए दिन लोग गिर जाते हें जिनको कभी चोटिल हो जाते है.
गांव के प्रधान जो कि पिछले 15 साल से इस पंचायत के प्रधान है और ताज्जुब की बात ये भी है कि इनके पिताजी ने भी 40 वर्ष इसी पंचायत से प्रधानी की है और जब से अनवीर सख्य पुत्र माखन सिंह सख्य प्रधान बने है वो सिर्फ गाँव में या तो वोटिंग के समय आते है या फिर अपना कोई निजी का गाँव वालों से हो तब वर्ना पिछले कई सालों से प्रधान की कुर्सी का भरपूर आनंद ले रहे हैं और इस आनंद में विधायक भी इनके साथ मिले हुए है और उन्हीं के दबाव के कारण गाँव मे कोई भी विकास नहीं हुआ है कभी अगर प्रधान जी से किसी काम के लिए बोलों तो आज नहीं कल आना कहकर वापस भेज दिया जाता है.
सड़क के कारण लोग अपने बड़े वाहन खेतों से निकालते है. जिससे किसानों की काफी फसल बर्बाद होती है. जिसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान होंगे एवं अगर कल को इस सड़क के कारण किसी के साथ बड़ा हादसा होता है तो विधायक और केंद्र सरकार एवं ग्राम प्रधान जिम्मेदार होंगे.