Corona Virus: बॉलीवुड के सितारों पर पड़ा कोरोना का कहर

Corona Virus: बॉलीवुड के सितारों पर पड़ा कोरोना का कहर

Zoa Morani
जोया मोरानी (Zoa Morani) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट आई पॉजिटिव

खास बातें

  • जोया मोरानी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर की बेटी हैं जोया मोरानी
  • इससे पहले बड़ी बेटी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने के बाद अब बॉलीवुड के गलियारे से एक और शख्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। खबर के मुताबिक शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाज़ा भी इस वायरस की शिकार हो गई हैं। शाज़ा के हालिया टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) अब बॉलीवुड पर भी खूब कहर बरसा रहा है । दरअसल, शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की छोटी बेटी और ‘ऑलवेज कभी कभी’ की एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) कोरोना रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें वह पॉटजिटिव पाई गई हैं।  बता दें, इससे पहले उनकी बड़ी बहन शाजा मोरानी (Shaza Morani) की कोरोनावायरस (Covid 19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। उनकी बड़ी बेटी शाज़ा को पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जो मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती है।, जोया मुंबई के कोकीलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

Corona positive report

 

जोया मोरानी (Zoa Morani) के बारे में बात करते हुए उनके अंकल मोहम्मद मोरानी ने कहा कि जोया को खांसी और जुकाम जैसे लक्षण थे। जिसके बाद उन्हें उन्होंने अपना चेकअप कराया था। वहीं अब रिपोर्ट में जोया कोरोना (Corona) पॉजिटिव आईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया की बड़ी बहन शाजा मोरानी (Shaza Morani) मार्च के पहले हफ्ते में श्रीलंका से लौटी थीं, जबकि जोया मोरानी 15 मार्च को राजस्थान से मुंबई लौटीं। जब जोया को खांसी जुकाम हुआ तो उन्होंने चेकअप कराने के बारे में सोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *