
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार : लॉकडाउन के कारण परेशान जनता के मन में अब बहुत से सवाल आ रहें हैं। जिसमें से एक परेशानी हैं राशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली सरकार सभी को फ्री राशन देगी, उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा था कि सरकार उनको भी राशन देगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि राशन लेने के लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना पड़ेगा। हर घर के व्यक्ति को एक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा। अब समस्या यह हैं कि लॉकडाउन के कारण जो गरीब लोग हैं या जिनको इतनी समझ नहीं हैं उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं पंजीकरण करने के लिए बहुत से लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं हैं।
वहीं राशन दुकानदारों के पास भी लोगों का जमावड़ा लगा हु्आ है. लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ राशन कार्ड धारक का ही राशन उपलब्ध है। लोगों को सही तरह से कुछ पता ही नहीं चल रहा. कि वह राशन लेने के लिए कहां पर जाएं, किसके पास जाएं, कितना राशन मिलेगा, कितने लोगों का राशन मिलेगा, राशन में सिर्फ गेहूं मिलेगा या चावल भी मिलेगा.
जिन लोगों ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया राशन का फॉर्म भरा है. उन लोगों को कैसे पता चलेगा की राशन उन्हें मिलेगा या नहीं। क्योंकि राशन लेने के लिए फॉर्म भरने के बाद किसी भी तरह का कोई नम्बर या कूपन नहीं मिल रहा।
दिल्ली सरकार को इन सभी बातों पर ध्यान देना चाहिए. जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. सरकार को राशन लेने की प्रक्रिया को सही तरह से लोगों तक पहुंचानी चाहिए। सरकार को लोगों सही तरह से गाइड करना चाहिए कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको इस विधानसभा के इन स्थानों पर राशन मिलेगा. इसके लिए आपको अपनी घर के सदस्यों की पूरी जानकारी देनी होगी या जिस भी तरह से सरकार लोगों को राशन दे रही है। उसका पूरा ब्यौरा दिल्ली की जनता को बताना जरूरी है। ताकि लोगों को इस संकट के समय में और अधिक परेशान ना होना पड़े और सभी लोगों को राशन मिल जाए.
लोगों का कहना हैं की हमें पंजीकरण की प्रक्रिया ही समझ नहीं आई क्योंकि पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट में सिर्फ नाम, फ़ोन नंबर और घर का पता पूछा गया हैं। उसके बाद ना ही आधार नंबर ना ही यह जानकारी ली गई हैं कि एक घर में कितने सदस्य हैं ? तो दिल्ली सरकार इस का कैसे अनुमान लगाएगी की एक घर में कितने सदस्य हैं और किसको कितना राशन देना हैं।
दिल्ली सरकार ने अपनी वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई हैं जो इस प्रकार हैं :-
प्रक्रिया: (i) व्यक्तिगत विवरण भरें (ii) अपना आधार कार्ड अपलोड करें -> फोटो (iii) जमा करें
राशन वितरण केंद्र के पते के साथ अपने फोन पर एक ई-कूपन या एक अद्वितीय नंबर प्राप्त करें
इस कूपन को मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र पर ले जाएं और अपना राशन एकत्र करें।
कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करें
अब लोगों का कहना यह हैं कि वेबसाइट में सिर्फ नाम , फ़ोन नंबर और घर का पता पूछा गया हैं उसके बाद जैसा दिल्ली सरकार ने अपनी वेबसाइट में बताया हैं कि अपना आधार कार्ड और फोटो अपलोड करें ऐसा कुछ वेबसाइट में नहीं हैं। तो कैसे पता चलेगा कि घर में कितने सदस्य हैं और ना हीं लोगों को ई-कूपन प्राप्त हो रहें हैं। जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/the-world-shocked-by-chinas-egoism-from-italy/