नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार को डीडीए फ्लैट्स जी 2, जी 6 भोरगढ़, नरेला में क्वारंटाइन सेंटर में ड्रोन द्वारा संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया। यहां 1000 से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीज़ों को रखा गया है। इस ड्रोन का इस्तेमाल कम अवधि में व्यापक क्षेत्र में दवा का छिड़काव करने के लिए किया गया है।
ड्रोन के प्रयोग से क्षेत्र के कर्मचारियों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकता है। स्वच्छता कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार निजी सुरक्षा गियर, दस्ताने और सेनिटाइज़र प्रदान किए गए हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सभी कार्य किए जा रहे है।