Corona Live Update: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 24 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने 33,413 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 4,881 वाहन जब्त किए गए।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर धारा-188 के तहत 1,296 एफआईआर दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने 65 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को धारा 188 के तहत 239 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा डीपी 165 के तहत 3763 लोगों को हिरासत में लिया गया। डीपी एक्ट 66 के तहत 546 वाहनों को जब्त किया और 1254 लोगों को पास जारी किए गए हैं।
इस दौरान जरूरी सेवा देने वाले लोगों के लिए 35,005 कर्फ्यू पास जारी किए गए। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोगों का काम पर जाना आवश्यक है। आवश्यक सामानों की आपूर्ति जरूरी है, इसलिए ऐसी सेवाओं से जुड़े लोगों को पास देने में पूरी तत्परता बरती जा रही है।