Corona Virus Live Update: दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में करीब दो हजार लोग शामिल हुए थे, जहां से अब देशभर में कोरोना के संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। मरकज में आए लोगों में से अब तक सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही 24 में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
इनमें कोरोना पॉजिटिव के छह मामले रविवार को सामने आए थे जबकि सोमवार को 18 मामले आए हैं। मरकज में शामिल होने आए लोगों में करीब 100 से ज्यादा विदेशी थे, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन से थे।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के 227 नए मामले आए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले अब तक बढ़कर 1251 हो गए हैं। इनमें से 1117 एक्टिव केस हैं, 112 इलाज हो चुके और 32 मौत शामिल है।
Corona Virus Live Update: Nearly two thousand people attended the Markaz of Tabligi Jamaat in Nizamuddin, South Delhi, from where the case of corona infection has now been spread across the country. Of the people who have come to Markaz, so far only Corona positive case has been reported in 24 in the capital Delhi.
Of these, six cases of Corona positive were reported on Sunday while 18 cases were reported on Monday. More than 100 foreigners were from Bangladesh, Sri Lanka, Afghanistan, Malaysia, Saudi Arabia, England and China.
There have been 227 new cases of Corona positive during the last 24 hours, which is the highest number of cases in a day so far. After this, the total corona cases in India have increased to 1251 so far. Of these, 1117 are active cases, 112 have been treated and 32 deaths.