हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अपनी बातों को बेबाक अंदाज में रखती हैं. सपना चौधरी दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों की वजह से काफी अपसेट हैं. इसका सबूत सपना चौधरी की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से होता है.
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दशहत का माहौल है. भारत में पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. सड़कें सुनसान हैं, मंदिर-मस्जिद सभी बंद हैं. ऐसे में सपना का मानना है कि इस महामारी के पीछे की असली जड़ इंसान की गलतियां हैं. सपना ने एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे साईं बाबा के दर पर खड़ी हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए सपना ने भगवान से हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
https://www.instagram.com/p/B-Mmdx4FBJd/?utm_source=ig_embed
सपना ने अपनी पोस्ट में लिखा- ” तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!!”
https://www.instagram.com/p/B-CQ5sXll3A/
सपना ने अपनी इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि मजबूत बने रहें. सब जल्दी से पहले जैसा हो जाएगा. सपना की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन सपना को भावुक होते हुए देखा गया था. सपना कोरोना कमांडोज के लिए ताली बजाते वक्त रो पड़ी थीं. सपना ने ये वीडियो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा था- बुरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है. गर्व है हमें एकता और अखंडता पर.