70 महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

70 महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

70 women climbed water tank in Baghpat

UP: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित ककौर कला गांव में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान 70 महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ पुरुष भी टंकी पर चढ़ गए. जब पुलिस-प्रशासन को इसके बारे में जानकारी मिली तो उनके हाथ- पांव फुल गए. फिर आनन-फानन में एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.

अमर उजाला के मुताबिक, गांव वालों का कहना था कि डीलर राशन कम दे रहा है. उन लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर पांच यूनिट की जगह 3 यूनिट ही चावल दे रहा है. विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है. यही वजह है कि महिलाएं विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गईं. इसके बाद पुरुष भी टंकी पर चढ़ गए जिससे बवाल हो गया. गांव वालों का कहना था कि शिकायत करने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

70 women climbed water tank in Baghpat
प्रतिकात्मक फ़ोटो

जिले में एक लाख 90 हजार 841 कार्ड धारक हैं
जानकारी के मुताबिक, जब एसडीएम, बड़ौत दुर्गेश मिश्रा ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाएं टंकी से नीचे उतरीं. बता दें कि बागपत जिले में एक लाख 90 हजार 841 कार्ड धारक हैं. इनमें से सात हजार 683 अंत्यदोय कार्ड धारक, 6 हजार 740 श्रमिक और सात हजार 645 मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं. वहीं, डीलर सुधीर कुमार के पुत्र रघुबीर का कहना है कि राशन का वितरण सही तरीके से किया जा रहा है. उसके खिलाफ साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा है.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-production-of-wine-and-beer-will-start-in-up-on-april-20/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/uttar-pradesh-update-married-out-on-bicycle-in-lockdown-quarantine-done/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *