व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 7 बदमाश धरे, तिहाड़ से रचा था खेल

व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 7 बदमाश धरे, तिहाड़ से रचा था खेल

7 crooks accused of demanding extortion of one crore from businessman, game made from Tihar
Photo Source: Delhi Police

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के और सत्येंद्र भिंडा के कहने पर राजधानी के विकासपुरी इलाके के एक व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने फिरौती मांगने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी मंजीत महाल और सत्येंद्र भिंडा के गुर्गे हैं. आरोपी विकासपुरी के कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती वसूलने में जुटे थे.

यह भी पढ़ें:- मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने हडसन लेन में अवैध चल रहे हुक्का बार में मारा छापा, तीन गिरफ्तार

तिहाड़ से फिरौती का धंधा चलने की जानकारी सामने आने के बाद एक बार फिर जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 कारतूस के साथ .32 बोर का एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी तमंचा, फिरौती के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन के अलावा चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही चोरी की एक बाइक और एक बुलेट भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें:- Delhi Police: तैयार की कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए विशेष एंबुलेंस

पुलिस के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद मंजीत महल ने अपने साथी सत्येंद्र भिंडा के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची. मंजीत महल पर पहले ही हत्या, लूट और उगाही के दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. इन्होंने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप कॉल के जरिए गुर्गों से संपर्क किया. सत्येंद्र ने जेल से ही गुर्गों को कारोबारी के बारे में जानकारी दी. साथ ही फिरौती कैसे मांगनी है, इसका ऑडियो तैयार कर भी भेजा. निर्देश दिया कि मंजीत महल के नाम से फिरौती के लिए फोन करना है.

जेल में मोबाइल और सिम कैसे पहुंचे. जेल में बंद मंजीत महाल और उसके साथी सत्येंद्र भिंडा ने कैसे वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर से गुर्गों से संपर्क किया. इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोचा दो शातिर बदमाशों को, एक गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा

पश्चिमी जिले के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को 9 जून को शिकायत दी कि उन्हें एक करोड़ रुपये की फिरौती की कॉल आ रही है. जांच में पता चला कि फिरौती की कॉल के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था, वह 24 मई को दिचाऊं कलां इलाके से छीना गया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सिम का इस्तेमाल करने वाले आरोपी का पता लगाया और फिर सत्येंद्र उर्फ भिंडा के खास गुर्गे जय उर्फ सोनू तक पहुंच गई. इसके बाद मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: विजय विहार थाने में CBI का छापा, रिश्वतखोरी के आरोप में SHO और दो सिपाही गिरफ्तार

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर से मिले निर्देश का पालन करते हुए गुर्गों ने पहले एक शख्स से उसका मोबाइल छीना और फिर उससे व्यापारी को फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगी. फिरौती की यह फोन कॉल मंजीत महाल के नाम पर की गई थी.

गिरफ्तार आरोपियों में जय दीक्षित उर्फ सोनू, मनदीप सिंह उर्फ सरदार, नवीन कुमार, रमन सिंह, प्रवीण कुमार, राजीव उर्फ कालू और आकाश शामिल हैं. बदमाशों ने बताया कि जेल में बंद मंजीत महाल और सत्येंद्र भिंडा ने उन्हें वसूली करने के निर्देश दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *