कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है. इधर, तमिलनाडु में भी एक महिला की मौत हुई है. इस बीच, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में कोरोना के 59 नए केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज 59 नए केस सामने आए हैं. यहां पर मरीजों की कुल संख्या 445 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 के पार हो गई है. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है.
‘धर्म, जाति से ऊपर उठकर हम कोरोना से लड़ रहे’
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी का किसी धर्म से संबंध नहीं है. हम धर्म, जाति, भेदभाव से ऊपर उठकर इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट दीया जलाना चाहिए. इससे हमारी एकता दिखेगी.