
नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के पांच नेताओं को यूपी सरकार ने हाथरस जाने की अनुमति दे दी है. शाम साढ़े चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल और प्रियंका गांधी की गाड़ी हाथरस जाने के लिए डीएनडी से रवाना होते हुए हाथरस पहुंच गए हैं.
हालांकि, इससे पहले राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने के ऐलान के बाद यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए डीएनडी पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. इस दौरान नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा.
जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने शनिवार को कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के लागू होने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत केवल पांच कांग्रेस नेताओं को नोएडा होते हुए हाथरस जाने की अनुमति दी गई थी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप की शिकार हुई एक दलित युवती के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता निकले हुए हैं. दुष्कर्म पीड़िता की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. करीब दो हफ्ते पहले लड़की के गांव के बाहर चार युवकों ने कथित रूप से उसके साथ गैंगरेप और हैवानियत की थी.