दिल्ली में भयानक हादसा 43 लोगो की मौत, कई घायल घटनास्थल पर पहुंचे केजरीवाल।

दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की। इस घटना में अब तक पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वाले अधिकतर लोग यूपी और बिहार के बताए जा रहे हैं।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली, आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 50 से अधिक लोग थे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। दिल्ली सरकार ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की तरफ से मृतकों को 5 लाख और घायलों को 25 हज़ार रुपए मुआवजा देने का एलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *