नई दिल्ली। कंटेनमेंट जोन की री मैपिंग (परिसीमन) के दिल्ली में पिछले तीन दिनों में 141 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए है. पिछले 26 जून से कंटेनमेंट जोन को नए सिरे से परिसीमन हो रहा है. बड़े-बड़े कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. जिससे वहां बेहतर निगरानी के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो.
यह भी पढ़ें:- वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, कोरोना से हुई मौत तो शव को जेसीबी से पहुंचाया श्मशान…
केंद्र ने दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के अंदर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नए सिरे से परिसीमान का निर्देश जारी करते हुए 26 जून से लागू करने को कहा था. जिसके बाद 25 जून को दिल्ली में जो 280 कंटेनमेंट जोन थे वह 28 जून को बढ़कर 421 तक पहुंच गए थे. सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी जिले में 37 के करीब बढ़े है जिससे वहां अब यह संख्या 80 हो गई है. इसी तरह उत्तरी पश्चिमी जिले में जहां 21 कंटेनमेंट जोन थे वहां अब यह संख्या 28 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली एन. सी. आर के कई इलाकों में टिड्डी दल का आतंक
पश्चिमी दिल्ली में हरि नगर, तिलक विहार, दक्षिणी पूर्व में बदरपुर, संगम विहार, उत्तरी दिल्ली में जहांगीरपुरी, महेन्द्रू एनक्लेव, शाहदरा में जीटीबी और मीत नगर के अलावा बुराड़ी, तिमारपुर जैसे इलाके में भी नए परिसीमन के बाद नए कंटेनमेंट जोन बनाएं गए है. दिल्ली में अब तक कुल 508 कंटेनमेंट जोन बनाएं है जिसमें 87 को डी कंटेन किया जा चुका है. 37 ऐसे कंटेनमेंट जोन है जहां पर 14 दिन से अधिक समय से कोई नया कोरोना केस नहीं आया है.
जिला कंटेनमेंट जोन
उत्तरी 59
नई दिल्ली 21
उत्तरी पश्चिमी 28
दक्षिणी पश्चिमी 80
पश्चिमी 25
दक्षिणी पूर्व 32
दक्षिणी 56
शाहदरा 38
पूर्वी 33
मध्य 40
कुल 421