सहरसा सत्यकेतन समाचार। सहरसा में 25 वां जिला युवा उत्सव को लेकर स्थानीय कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एडीएम धीरेंद्र झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य है कि 15 से 35 वर्षों के कलाकरों को उनकी प्रतिभा के अनुसार चयन कर राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता के लिये भेजा जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम में स्वरांजलि के कलाकारों ने मैथिली और लोक गीतों पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान कला भवन में काफी संख्यां में लोगों की भीड़ उपस्थित थी। इस मौके पर एडीएम धीरेंद्र झा ने सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर प्रतिभागी यहां से चयन होकर जाएं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा परफॉर्मेंस कर जिले और राज्य का नाम रौशन करें।