नई दिल्ली। नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच दिल्ली के नार्थ-ईस्ट हिस्सों में हुए हिंसक झड़प में पुलिस ने कुल 254 एफआईआर दर्ज किए हैं। इनमें से 41 मामले आर्म्स एक्ट के तहत रजिस्टर किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 903 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया है।
Delhi Police: 254 FIRs have been registered, including 41 cases under Arms Act. 903 people have been either arrested or detained. No PCR calls of rioting have been received in the last 4 days. #DelhiViolence pic.twitter.com/CfiIpk3v9t
— ANI (@ANI) March 1, 2020
दिल्ली दंगा को लेकर स्थिति अब सामान्य होती नजर आ रही है। बीते चार दिनों में पुलिस को दिल्ली के किसी भी हिस्से सो दंगे की खबर नहीं मिली है।दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रांधवा ने कहा, ‘नार्थ-ईस्ट दिल्ली में अब स्थिति सामान्य है। जिन इलाकों में धारा-144 लगाए गए थे, वहां ढील दी गई है। आने वाले दिनों में स्थिति और भी सुधरेगी। हम सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए हैं।’
Delhi Police PRO, MS Randhawa: Situation is normal now in the North East District. Relaxation has been given in places where section 144 is imposed, more will be given in coming days. We are closely monitoring social media, special cell has blocked several handles. #DelhiViolence pic.twitter.com/hTICchWzzq
— ANI (@ANI) March 1, 2020
दिल्ली में दंगों के बाद शवों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार को भी तीन शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक शव गोकुलपुरी नाले से, जबकि दो शव भागीरथी विहार के नाले से बरामद हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है।
हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि रविवार को जो तीन शव नालों से मिले हैं उनका संबंध दिल्ली दंगों से है या नहीं। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल लिया है और मामले की जांच में जुटी है।