मंदी के चलते होंडा कंपनी ने अपने गुरुग्राम के मानेसर प्लांट से लगभग 2500 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। निकाले गए सभी कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारी थे कंपनी में नौकरी से बर्खास्त किये जाने पर विरोध करने सड़क पर उतर आए है बर्खास्त किये गए कर्मचारी होंडा प्लांट के बाहर जमा हो गए हैं और सभी मैनेजमेंट के फैसले का लगातार विरोध सूत्रों के मुताबिक प्लांट के बाहर करीब 250 से ज्यादा कर्मचारी जमा हो गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए प्लांट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है बिना किसी नोटिस के उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है इसलिए सभी कर्मचारी विरोध कर रहे है। इससे पहले भी होंडा कंपनी 700 अस्थाई कर्मचारियों को अगस्त में नौकरी से बर्खास्त किया था।
इसके अलावा कंपनी वर्तमान मंदी से निपटने के लिए अन्य लागत कटौती उपायों की योजना बना रही है।
हालांकि फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर महीने में होंडा की टू-व्हीलर की बिक्री शानदार रही है. इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 4,87,782 यूनिट बेचीं. सितंबर की तुलना में होंडा की बिक्री 7 प्रतिशत ज्यादा रही.