नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह नें शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनकी तरफ से मास्क दिए जाएंगे। महापौर ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के विभिन्न सिख बंधुओं व सिख समुदाय के लोगों से आग्रह किया गया था की जो लोग कपड़े सिलने व इस से संबंधित कार्यों में लगे हुए है वे पगड़ियों के कपडें, जिनका प्रयोंग ना किया गया हो वो उन्हे दे।
इन पगड़ियों के कपडें से निगम विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए 25 से 50 हजार मास्क बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिख समुदाय के विभिन्न लोगों ने पगड़ियों का कपड़ा दान किया है जिसे अब मास्क बनाने में प्रयोग किया जाएगा।
महापौर ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से हम सब को मिल कर लड़ना है तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा अदृश्य दुश्मन है जो पूरी मानव जाति के लिए खतरा है।