25 June: जानें 25 जून की ऐतिहासिक घटनाएं

25 June: जानें 25 जून की ऐतिहासिक घटनाएं

25 June: Learn the historical events of 25 June
photo source : google

25 June सत्यकेतन समाचार: ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार जून 25 किसी वर्ष में दिन संख्या 177 है और यदि लीप वर्ष है तो दिन संख्या 178 है। भारत और विश्व इतिहास में 25 जून का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं।  जानते हैं 25 जून की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।

25 जून की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं की सूची:

वर्षघटना/वारदात/वृत्तांत
1529मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर अपनी राजधानी आगरा लौटा।
1741ऑस्ट्रिया के मारिया थेरेसा को ब्रातिस्लावा में हंगरी के रानी रेजनेंट का ताज पहनाया गया।
1788वर्जीनिया अमेरिका के संविधान को अपनाने वाला 10वां राज्य बना।
1798अमेरिका ने एलियन अधिनियम पारित कर दिया, ताकि राष्ट्रपति को खतरनाक एलियंस को छोड़ दिया जा सके।
1868अमेरिका के राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने सरकारी कर्मचारियों के लिये दिन में आठ घंटे काम करने का कानून पारित किया।
1927एमिल जन्निंग अभिनीत नाटक फिल्म द वे ऑफ़ ऑल मेस्स का प्रीमियर न्यूयॉर्क शहर में हुआ।
1932भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
1941फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की।
1950आजादी की लड़ाई लड़ रहे उत्तरी और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हो गया जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया।
1951अमेरिकी टेलीविजन एवं रेडियो नेटवर्क सीबीएस ने न्यूयार्क से चार शहरों में पहले रंगीन टीवी प्रोग्राम का प्रसारण किया।
1973आर्स्किन हैमिल्टन चाइल्डर्स को आयरलैंड के चौथे राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।
1975इंदिरा गांधी सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली ने देश में आपातकाल की घोषणा की।
1983भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
1983भारत ने वेस्ट इंडीज को 43 रनों से हराकर क्रिकेट विश्व कप जीता।
1993किम कैंपबेल कनाडा की 19वीं प्रधानमंत्री बनीं।
1993किम कैंपबेल 19 वें कनाडा की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी।
2009म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन का ​निधन हुआ।
2014लुईस सुआरेज पर फीफा 2014 विश्वकप के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने का आरोप लगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *