Delhi के Azadpur इलाके में 2 युवक पर चाकू से हमला cctv में कैद हुई तस्वीरें

Delhi के Azadpur इलाके में 2 युवक पर चाकू से हमला cctv में कैद हुई तस्वीरें

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आज़ादपुर में 2 युवको पर दिनदिहाड़े चाकू से हमले की पूरी वारदात CCTV में कैद। जिसमे कुछ लड़के सरेआम 2 युवको को सड़क पे घसीट कर चाकू से वार करते नज़र आ रहे है।

दिल्ली पुलिस के CCTV में कैद वारदात दिवाली के अगले दिन की है पुलिस के मुताबिक 19 साल का शिवम और उसका दोस्त मोहित घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले जैसे ही शिवम घर से कुछ दूर निकला तभी कुछ लड़कों ने शिवम पर अचानक से हमला कर दिया, आरोपी लड़को ने शिवम को पहले सड़क पर घसीटा और घसीटते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।

इस पूरी घटना में शिवम बुरी तरह से घायल हो गया, शिवम को बचाने आये मोहित को भी चाकू मारा गया, जिसे पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन बाद में हालात खराब होता देख कश्मीरी गेट के सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है की पीड़ित शिवम सड़क पर ही तपडता रहा लेकिन आसपास मोजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।