नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि 11-12 नवंबर (2 दिन) को राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं होगा. केजरीवाल सरकार ने यह फैसला गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मद्देनजर लिया है.
दिल्ली सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 11-12 नवंबर को राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं होगा. सरकार ने यह फैसला गुरु नानक देव के जन्म के 550वें साल को लेकर किया है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत कतारपुर कॉरिडोर भेजने की बात कही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत सीनियर सिटीजन कतारपुर कॉरिडोर जा सकेंगे, जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
आपको बता दें कि दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन नियम लागू किया गया है, जो 15 नवंबर रात आठ बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ऑड ईवन लागू किया गया है. दिल्ली में ऑड-ईवन और प्रदूषण को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में पहली कार्यक्रम की शुरूआत की थी.