Delhi police Corona Case: दिल्ली पुलिस के 1 जनवरी से 12 जनवरी के बीच 1700 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद दिल्ली में ने दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि नए साल पर 1 जनवरी से 12 जनवरी के बीच 1700 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसमें कई कर्मी ठीक हो गए हैं तो कई कर्मियों को आइसोलेट किया हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वारयस लगातार लोगों को अपनी चेपट में ले रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी आ रही है। दिल्ली हेल्थ स्टेट रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 21259 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। एक दिन के अंदर 23 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई। यह आंकड़ा 16 जून के बाद सबसे ज्यादा है। जबकि पॉजिटिवरेट 5 मई के बाद सबसे ज्यादा है।
वहीं, देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चलााया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज गए। जबकि 10 जनवरी से शुरू हुए प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अब तक 18 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज ले ली है। पहले दिन लगभग दस लाख के करीब लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई थी।