सत्यकेतन समाचार, नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज में शामिल विदेशी जमातियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है। बुधवार को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बुधवार को एक बार फिर साकेत कोर्ट में 294 विदेशी जमातियों के खिलाफ 15 चार्जशीट दाखिल करेगी।
मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को भी 20 चार्जशीट दाखिल की गई थी। पुलिस ने बताया कि आज मरकज में शामिल होने वाले 14 अलग-अलग देशों के 294 नागरिकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
इनके खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन, महामारी अधिनियम को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों और नियमों का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन और सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन समेत तमाम आरोपों के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
मंगलवार को भी दाखिल की गई थी 20 चार्जशीट
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को निजामुद्दीन मरकज में आयोजित हुए तब्लीगी जमात में शामिल हुए 83 विदेशियों के खिलाफ साकेत कोर्ट में 20 चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख तय की है।
बता दें कि पुलिस ने सभी विदेशी जमातियों से पूछताछ पूरी कर ली है। इसके साथ ही विदेशी जमातियों के एकांतवास का समय भी पूरा हो गया है।
916 विदेशी जमातियों से की पूछताछ
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में आए सभी 916 विदेशी जमातियों से पूछताछ पूरी हो गई है। कई विदेशियों ने पूछताछ में बताया है कि वह मौलाना मोहम्मद साद के कहने पर 20 मार्च के बाद मरकज में रुके थे। दिल्ली पुलिस ने सभी विदेशी जमातियों को 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया है।