
सत्यकेतन समाचार: [ Delhi Barapullah flyover ] शुक्रवार को बारापुला फ्लाईओवर से एक निजी स्कूल की छात्रा ने परीक्षा खराब होने के चलते कूदकर जान दे दी। छात्रा के फ्लाईओवर से कूदने की सूचना पुलिस को उसके पिता ने दी। मौके पर पहुंची हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने छात्रा को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
12 वीं की थी छात्रा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत छात्रा अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली में रहती है और एक मशहूर निजी स्कूल की 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। सीबीएसई का अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। छात्रा सुबह अपने घर से परीक्षा देने के लिए गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा के पास मोबाइल फोन था, जिसे लेकर वह परीक्षा कक्ष में पहुंच गई।
परीक्षा के दौरान बज गई फोन की घंटी
परीक्षा के दौरान छात्रा के पास मौजूद मोबाइल फोन की घंटी बज गई। अचानक फोन बजने से परीक्षा कक्षा में परीक्षा नियंत्रक चौंक गए और उन्होंने छात्रा का फोन व उत्तर-पुस्तिका लेकर जमा कर दी। छात्रा के परिजनों को स्कूल बुलाया गया और वहां उसके पास फोन होने की बात उन्हें बताई गई। परीक्षा नियंत्रकों की कार्रवाई के लिए छात्रा की परीक्षा खराब हो गई और वह पूरे उत्तर नहीं दे पाई। जिसके चलते वह परेशान थी।
पिता के सामने Delhi Barapullah flyover से कूदी
स्कूल से छात्रा के पिता उसे अपनी गाड़ी से लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान बारापुला फ्लाईओवर पर छात्रा ने पिता से उल्टी आने की शिकायत की। जिकसे बाद छात्रा के पिता ने गाड़ी को साइड में रोका और छात्रा को उल्टी करने के लिए नीचे उतारा। इसी दौरान छात्रा ने फ्लाईओवर की ग्रिल पर चढ़ी और नीचे छलांग लगा दी। छात्रा को बचाने के लिए पिता गाड़ी से निकल कर भागे लेकिन नकामयाब रहे। पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी।