
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दरिंदगी के मामले लगातार सामने आ रहे है. फिर एक बार राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची (12 year girl rape) के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद बच्ची को जान से मारने की कोशिश की गई. घटना मंगलवार की बताई जा रही है और बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:- लड़कियों से मॉडल बनाने के लिए मागे न्यूड फोटो, संबंध बनाकर करता है ब्लैकमेल
दिल्ली पुलिस की मिली जानकारी के अनुसार, मंगलावार को पश्चिम विहार में एक 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया. उसे गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.
यह भी पढ़ें:- टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्महत्या, नौकरी जाने से थीं परेशान
परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पश्चिम विहार थाने के एसएचओ को पत्र लिखकर 12 साल की एक लड़की के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले की डिटेल मांगी है.
यह भी पढ़ें:- फेसबुक फ्रेंड ने किया होटल में ले जाकर एयरलाइंस कर्मी से रेप
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया, ”मिली जानकारी के अनुसार 12 साल की एक मासूम के साथ दिल्ली के पश्चिम विहार में दुष्कर्म किया गया और बेरहमी से हत्या का प्रयास किया गया है. हमारी टीम घटना के बाद से ही पीड़िता के साथ है, पुलिस को नोटिस जारी कर इस शर्मनाक घटना पर जवाब मांगा है. लड़की की हालत गंभीर है, सब दुआ करें.”
DCW chief @SwatiJaiHind issues notice to Delhi Police in the matter of the alleged rape and brutal assault of a 12 year old girl in Paschim Vihar. The victim is currently battling for her life at AIIMS hospital. pic.twitter.com/A2O8uIZPT1
— Delhi Commission for Women – DCW (@DCWDelhi) August 5, 2020