धीरपुर गांव में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे, जनता को मिली राहत

नई दिल्ली, सचिन सिंह। दिल्ली की केजरीवाल सरकार का एक बहुत बड़ा चुनावी वादा था, पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का। इस पर अब जमीन पर काम दिखने लगा है। सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। अगर बात करें आदर्श नगर विधानसभा के धीरपुर गांव, गांधी विहार, निरंकारी कॉलोनी की तो अब तक इन जगहों पर 116 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है। जिनमें से 52 कैमरे धीरपुर गांव में लगाए गए, 34 कैमरे गाँधी विहार और 30 कैमरे निरंकारी कॉलोनी में लगाए जा चुके है। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग इस काम से काफी खुश है। पुरे भारत देश में चोरी, लूटपाट, मर्डर, बलात्कार जैसे मामले अक्सर सामने आते रहते है। इसी समस्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया था।

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है उन्हें प्रत्येक दिन अपने बच्चों की चिंता लगी रहती थी बच्चे अकसर देर रात अपनी नौकरी से घर लौटते है कहीं उनके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद थोड़ी राहत मिली है। धीरपुर गांव की एक महिला का कहना है की उनके बच्चे गली मोहल्ले में खेलते रहते है, बिना बताये कहीं भी चले जाते है जिससे बच्चे चोरी करने वालों का डर अक्सर बना रहता है परंतु सीसीटीवी लगने के बाद काफी चिंता कम हुई है। धीरपुर गांव के दुकानदारों का कहना है की उनकी दुकान में पहले कई बार चोरी का प्रयास हुआ है तब से चोरी होने का डर लगा रहता है परन्तु अब आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की गलियों में सीसीटीवी लगाए जा चुके है ये सुनकर बहुत ख़ुशी हुई। केजरीवाल सरकार से इस फैसले से जनता काफी खुश है और अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *