10 को होगी अतुल्य अटल ज्ञान प्रतियोगिता

10 को होगी अतुल्य अटल ज्ञान प्रतियोगिता

पूर्वी दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। सामाजिक संस्था ज्ञान फाउंडेशन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में आगामी 10 नवंबर को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में ‘अतुल्य अटल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ आयोजित करने जा रही है। यह प्रतियोगिता 3 चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें 16 वर्ष के किशोरों से लेकर 24 वर्ष तक के सभी युवा भाग ले सकते हैं।

 भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजन
 ज्ञान फाउंडेशन 10 नवंबर को कृष्णा नगर में करेगा आयोजन

प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का पहला चरण कृष्णा नगर के न्यू लायलपुर में स्थित लवली पब्लिक स्कूल में 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।  प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए उन्हें 011-22091851 नम्बर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रथम चरण की प्रतियोगिता के विजेताओं में पहले स्थान के लिए 5100 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 3100 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 2100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। पहले चरण के पहले 25 प्रतियोगी दूसरे चरण की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *