कौर्ट के राम मंदिर बनने के इस फैसले से चारों तरफ खुशियों का माहौल है इसी खुशी का जश्न मनाने के लिए धीरपुर के गौरी शंकर मंदिर में दीप जलाये गए साथ ही साथ दीप से प्रभु श्री राम का नाम लिखा गया। सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी साथ ही साथ जलेबी खाकर मुँह मीठा कराया। इस कार्यक्रम में जन जागृति मिशन परिवार सहित श्री गणेश रामलीला कमेटी, मातृ शक्ति महिला मंत्री मंडल मुख्य अतिथी, सुरेंद्र चोपड़ा केशवाम पुरम जिला, सुमित यादव अध्यक्ष धीरपुर मंडल (B.J.P), राज कुमार भाटिया प्रवक्ता दिल्ली प्रदेश मौजूद थे जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और राम मंदिर बनने के इस फैसले का जम कर आनंद उठाया और आपस में खुशियां बांटी।