नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर बस स्टैंड की हालत खस्ता है. इनको सुधारने के लिए प्रशासन की गंभीरता का न दिखना चिंता का विषय है. वर्षो पहले बनाए गए ज्यादातर बस स्टैंड जर्जर हो चुके हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. ऐसा ही आलम देखा गया बाहरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के लक्ष्मी विहार बस स्टैंड का.

लक्ष्मी विहार के बस स्टैंड हालत इतनी खस्ता है कि बस स्टैंड का फुटपाथ टूट चुका है. स्टैंड टूटी हुई छत के साथ जर्जर हालत में पड़ा हुआ है. ऐसे में बसों के इंतजार में खडे़ यात्रियों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है. बारिश व धूप में लोगों को खुले में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है. बैठने की व्यवस्था तो दूर बस स्टैंड में इतनी गंदगी है कि खड़ा होना मुश्किल है. ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है.