Triumph ने लॉन्च की 18.40 लाख रुपए की 3GT bike, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने गुरुवार को पूर्ण रूप से नयी रॉकेट जीटी बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित बाजार में कुछ ‘रोमांच पैदा करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि रॉकेट 3जीटी दिसंबर, 2019 में पेश रॉकेट 3आर का नया संस्करण है। इसमें पूरी तरह नया 2,500 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक उत्पादन वाला मोटरसाइकिल इंजन है।

स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसमें कई अलग विशेषताएं हैं। ये विशेषताएं इसे अधिक आरामदायक और टूरिंग फ्रेंडली बाइक बनाती हैं।इसमें राइडर के सपोर्ट के लिए टूरिंग स्टाइलिस्ट एडजस्टेबल हैंडलबार भी दिया गया है। इसे अपनी सुविधा अनुसार आगे-पीछे कर सकते हैं। रॉकेट 3 GT के कुछ प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स में गोप्रो कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, फोर राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ब्लूटूथ इनेबल फुल कलर TFT डैश शामिल है।

इसके साथ-साथ इसमें लंबा विंडस्क्रीन, एडजस्टेबल फॉरवर्ड सेट फुटरेस्ट, हीटेड ग्रिप्स और बैकरेस्ट आदि दिया गया है। ये इस बाइक को खास बनाते हैं। इसके इंजन का वजन रॉकेट R 3 से तीन किलोग्राम ज्यादा है। नए रॉकेट 3 GT में 2,500cc का इनलाइन थ्री सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरट्रेन दिया गया है। इसका इंजन 167bhp की पावर और 221Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 50 से अधिक नई एक्सेसरीज दी गई हैं, जो लोगों को सफर के दौरान काफी आराम देती हैं। इस नई किट को ‘हाईवे’ कहा जाता है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम उद्योग में रोमांच पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अभी उद्योग में दबाव है। हमारा इरादा ग्राहकों को हमारे उत्पाद खरीदने के लिए शोरूम आने को आकर्षित करने का है।