नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने जेल में बंद गैंगस्टर सोनू दरियापुर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नेशनल लेवल का किक बॉक्सर भी है इनको नरेला मर्डर में अरेस्ट किया गया है। बदमाशों को फायरिंग और हत्या के अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से 15 जिंदा कारतूस और तीन अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की गई हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2017 में नरेला इलाके से सत्यवान सहरावत उर्फ सोनू दरियापुर को गिरफ्तार किया था। जहां उसने आतंक फैला रखा था। सोनू पर दिल्ली पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था। गिरफ्तारी के बाद से ही सानू जेल से अपनी गैंग को चला रहा है।