Film Roohi Review: रूही देखने से पहले यहां जाने फिल्म की पूरी कहानी

Roohi Review, रितेशु सेन। “रूही” (Roohi) फिल्म के एक्टर राजकुमार, हॉरर विद कॉमेडी सीन्स और शुरूआती ट्रेलर को देख कर लगता है जैसे निर्देशक ने “स्त्री” फिल्म की ही आगे की कहानी बनाई है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे को रुख लेती है समझ आ जाता है कि “रूही” (Roohi) और “स्त्री” (Stree) में कोई सम्बन्ध नहीं है. हालांकि, पूरी फिल्म “स्त्री” की तरह ही डरावने और हंसी के चुलबुले ठहाकों की खिचड़ी साबित होने वाली है.

फिल्म की कहानी

यह पूरी कहानी गाँव के दो लड़कों और उनकी ज़िन्दगी में आई एक लड़की पर निर्धारित है. होता क्या है, यह दोनों लड़के जिनके नाम भूरा पांडे (राजकुमार राव) और कट्टानी कुरैशी (वरुण शर्मा) है, वो शादी के लिए लड़कियों को गाँव से अपहरण कर के लाते हैं. ऐसे ही करते करते, एक बार ये दोनों रूही (जान्‍हवी कपूर) नाम की लड़की को उठा लाते हैं. पहले पहल तो रूही एक सीधी-साधी, भोली सी लड़की लगती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि रूही के ऊपर किसी काली शक्ति का साया है. मतलब कि, रूही दो पर्सनालिटी वाली लड़की होती है एक तो सीधी, सहमी सी और दूसरी डरावनी किस्म की. जिसका नाम आफ्ज़ा होता है और वो अजीब अजीब सी हरकतें करती है.

यहां से शुरू होता है कहानी का नया मोड़, जहां भूरा को रूही से प्यार हो जाता है वहीँ उसके दोस्त, कट्टानी का दिल आफ्ज़ा के लिए दड़कने लगता है. यानि कि, एक जिस्म के दो रूप और दोनों रूपों के दो दीवाने।

जहां भूरा रूही के दूसरे रूप, आफ्ज़ा को भगाने के लिए मेहनत करता है, वही कट्टानी कोशिश करता है कि रूही में आफ्ज़ा ही बसी रहे. दोनों अपने अपने प्यार और रोमांस को बनाए रखने के लिए अलग अलग तरकीबें निकालते हैं, जितनी तरकीबें उतनी मुश्किलें आती जाती है. इस दौरान कहानी में कई सारे नए कैरेक्टर हसी के खूब फुहारे हैं लेकर आते हैं. आगे क्या होता है, आपको फिल्म के अंत में पता चलेगा।

रुही रिव्यू (Roohi Review)

पूरी मूवी हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण हैं, निर्माताओं ने पूरा प्रयास किया है कि दर्शक “कभी हसीं, कभी डर” फॉर्मूले का जम कर लुत्फ़ उठाएं। कुछ हद तक वे इसमें सफल भी हुए हैं. कहानी में 3 मुख्य कलाकार हैं, राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्‍हवी कपूर, तीनों ने अपने अपने कैरेक्टर में जान डाल दी है.

राजकुमार राव पहले भी पर्दे पर ऐसे रंगीन बालों में जॉली सी अदा वाले लड़के का किरदार निभा चुके हैं जो कहीं न कहीं उनपर सूट भी करता है. “रूही” फिल्म में राजकुमार की एक्टिंग को देखते हुए कई दफ़े ऐसा लगेगा जैसे “स्त्री” देख रहें हों, हालांकि राजकुमार ने पूरी कोशिश की है खुद को अलग तरह से दिखाने की. फनी सीन्स में और भी ज़ायका डालने के लिए, राजकुमार ने अंग्रेजी शब्दों को गलत तरह से बोला है जैसे कि “एन्‌शन्‍ट्‌” को “अंटशंट”. वरुण शर्मा, हमेशा की तरह अपने हंसमुख अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेंगे। सीन चाहे जो कुछ भी हो, पर वरुण की कॉमेडी ऐट पीक ही रहने वाली है. जान्‍हवी कपूर ने भी इस फिल्म में काफी ज़बरदस्त एक्टिंग की है. कभी खुद डरी-डरी सी लड़की का पात्र तो कभी सबको डरा देने वाली लड़की के किरदार में दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।

इस फिल्म की कहानी को गौतम मेहरा और मृगदीप सिंह लाम्‍बा ने कलमबंद की है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को हसाने लायक कई फनी लाइनर्स भी दिए हैं, मगर कई जगह ऐसा लगेगा की उन्हें थोड़ा और इम्प्रूव करने की ज़रूरत थी. इसके अलावा, पूरी फिल्‍म में वैसे तो कॉमेडी का रास्ता साफ़ है मगर यह रास्ता ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे’ और ‘टाइटैनिक’ मूवी से हो कर गुज़रता है.

फिल्म: रूही
श्रेणी: हॉरर,
कॉमेडी
अवधि: 2hrs 25 mins
निर्देशक: हार्दिक मेहता
कलाकार: जान्‍हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा
रेटिंग : इस मूवी को हम 5 में से 2.5* देते हैं.