Delhi – कोहरे की चपेट में ठिठुरती दिल्ली, विजिबिलिटी ‘जीरो’

कोहरे की चपेट में ठंड से ठिठुरती दिल्ली
कोहरे की चपेट में ठंड से ठिठुरती दिल्ली

खास बातें

  • दिल्ली पर ठंड का कहर
  • कोहरे की चपेट में दिल्ली
  • कई इलाकों में पारा न्यूनतम

नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पारा न्यूनतम की ओर बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Report) की बात करें तो यहां भी ठंड नए रिकॉर्ड बनाने पर है. दिसंबर के महीने को 118 साल में सबसे सर्द महीना घोषित किया जा चुका है. अभी तक सबसे कम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी में सोमवार की शुरूआत भयंकर कोहरे के साथ हुई है. दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य है. कोहरे का असर रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और उन्हें डाइवर्ट किया गया है. पायलटों को प्लेन की लैंडिंग में दिक्कतें आ रही हैं. एयरलाइन्स ने यात्रियों से संपर्क में रहने की अपील की है. रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि कम विजिबिलिटी की वजह से 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

सोमवार देर रात से ही दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. कोहरे के साथ चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड पड़ने पर दिल्ली में बने सभी रैन बसेरों में भी लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच यहां बारिश हो सकती है. जाहिर है कि बारिश के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली में दिसंबर की सर्दी का यह आलम है कि यह 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है जब साल का आखिरी महीना इतना सर्द रहा हो। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है।
उधर पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कश्मीर-हिमाचल सहित सभी पहाड़ी राज्यों में भी भयानक ठंड पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *