लंदन। ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित 13 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे के परिवार के अनुसार उस पहले से कोई बीमारी नहीं थी। बच्चे की मौत मंगलवार सुबह हुई। माना जा रहा है कि कोरोना से जान गंवाने वाला वह सबसे छोटा शख्स है।
इसके पहले बेल्जियम में मंगलवार को जान गंवाने वाली 12 वर्षीय बच्ची को यूरोप की सबसे कम उम्र की पीड़िता माना जा रहा था। ब्रिटेन के मृतक का नाम इस्माइल मोहम्मद था। सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक मित्र मार्क स्टीफन ने परिवार के हवाले से कहा, उस पहले वेंटिलेटर और फिर कोमा (इन्ड्यूज्ड) में रखा गया, लेकिन कल दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई।
London. A case of death of a 13-year-old corona-infected child has been reported in Britain. According to the child’s family, there was no earlier disease. The child died on Tuesday morning. It is believed that he is the youngest person to die from Corona.
Earlier, a 12-year-old girl, who lost her life in Belgium on Tuesday, was considered to be Europe’s youngest victim. The name of the deceased of Britain was Ismail Mohammad. Was admitted to hospital after having trouble breathing. Family friend Mark Stephen quoted the family as saying, first put in ventilator and then coma (induced), but unfortunately he died yesterday.