Corona Explosion in India: देश भर में 24 घंटे में कोरोना के करीब 16,000 नए मामले

Coronavirus in India
Coronavirus in india

सत्यकेतन समाचार: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 16 हजार नए मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की इश दौरान मौत भी हुई है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ स्वस्थ होने वाले लोगों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 2.58 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 456 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। इसमें से 1 लाख 83 हजार 22 एक्टिव केस हैं और अब तक 2 लाख 58 हजार 685 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14,476 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि भारत में एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक है, जबकि दुनिया में यह संख्या 6.04 है। मंत्रालय ने कहा कि समय पर मामलों की पहचान, जांच और निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन के चलते भारत मृत्युदर को कम रखने में सक्षम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *