Burari Ghar Bachao Protest: खतरे में हजारों लोगों के आशियाने, सड़कों पर उतरे लोग

Burari Ghar Bachao Protest

Burari Ghar Bachao Protest: बुराड़ी विधानसभा में हजारों लोगों के सपने के आशियाने पर तोड़े जाने का खतरा मंडरा रहा है। अब इसके विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसको लेकर भारी संख्या में लोगों ने मुकरबा चौक वजीराबाद रिंग रोड पर उतरकर रोड जाम किया। वहीं, इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पहले लोगों को बसाया गया और अब उनके आशियाना सरकार तुड़वा रही है।

बता दें कि बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनी को कोर्ट द्वारा तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। इसके विरोध में ही लोगों ने बाहरी रिंग रोड पर प्रदर्शन किया।