अलीपुर DM कार्यालय को मिली 10 कोरोना टेस्टिंग एंबुलेंस, सांसद संजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Alipore DM office gets 10 Corona Testing Ambulance, MP Sanjay Singh flags off

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तरी दिल्ली डीएम ऑफिस अलीपुर में कोरोना टेस्टिंग की दस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को समर्पित किया. इस मौके पर डीएम दीपक शिंदे, स्थानीय विधायक व आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ये एम्बुलेंस कोरोना संक्रमित लोगों की इलाके में जाकर जांच करेगी. इसमें सुरक्षा उपकरणों से लैस डॉक्टर और टेक्नीशियन की टीम मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ें:- कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली में होगा हर महीने सीरो सर्वे : सत्येंद्र जैन

सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजो की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है. केजरीवाल सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए जो मिसाल कायम की है और मॉडल तैयार किया है आज उसे उत्तरप्रदेश में योगी सरकार भी अपना रही है. केवल उत्तरप्रदेश ही नहीं देश के बाकी राज्य भी इसपर काम कर रहे है.

यह भी पढ़ें:- Corona Policy: कोरोना कवच ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी को मिल गयी है मंज़ूरी जाने फ़ायदे

Alipore DM office gets 10 Corona Testing Ambulance, MP Sanjay Singh flags off

सभी एम्बुलेंस इंडिया गेट बासमती राइस की ओर से सरकार को दी गई है. ताकि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए काम किया जा सके. वहीं, अलीपुर डीएम दीपक शिंदे ने बताया कि सभी एम्बुलैंस अलग अलग इलाकों में जाकर कोरोना संक्रिमतों का टेस्ट करेंगी, इसके लिए पहले दस दिनों की रूप रेखा भी तैयार कर ली गई है. यदि कहीं भी कुछ कमी पाई जाती है तो जनता सीधे डीएम कार्यालय में शिकायत कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *